सिकंदरपुर तहसील प्रशासन द्वारा किया गया बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना ।
रिपोर्टर:- आलम
सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय तहसील क्षेत्र में सरयू नहीं के बढ़ते तेवर को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना स्थानीय तहसील में कर दिया गया है । जबकि बाढ़ की निगरानी के लिए क्षेत्र में कुल 7 बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रा०पा० डूहा बिहरा माल्दा, लिलकर, कठौड़ा , सीसोटार, काजीपुर ,बहुदरा मे बनाया गया है। जबकि बाढ राहत शिविर जुनियर हाई स्कूल बिहरा, प्रा० घा० तिलोली, कन्या विद्यालय लिलकर, डाक बंगला कथौड़ा, प्राथमिक विद्यालय, सीसोटर ,जुनियर हाई स्कूल काजीपुर व जुनियर हाई स्कूल बहदुरा बनाया गया है । इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके लिए बाढ तहसील में बाढ़ नियन्तण कक्ष बनाने के साथ ही क्षेत्र में बने बाढ़ चौकी व राहत शिविर में 8 कर्मचारीयों की डियूटी लगाई गयी है जिससे आमजनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ये सभी कर्मचारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।