बलिया के युवक की असम में अपहरण कर हत्या, नाले में मिला शवबलिया के युवक की असम में अपहरण कर हत्या, नाले में मिला शव
बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार गांव के युवक की असम के कामाख्या रेलवे स्टेशन के बाहर से अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजन कामाख्या के लिए रवाना हो गए हैं। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नाले में फेंक दिया था।
असनवार निवासी प्रभु प्रसाद लंबे समय से कामाख्या रेलवे स्टेशन पर ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं । जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को प्रभु का भतीजा कामाख्या स्टेशन के बाहर बाइक पर बैठा था।
इसी दौरान कुछ लोगों ने पास बुलाया और गाड़ी में बैठा कर लेकर चले गए। जब प्रभु घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने जल कुबरी थाने पर सूचना दी। पुलिस जांच में जुटी थी कि युवक का शव एक नाले में मिला।