नगर निगम के वार्ड 9 में ‘सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ’ अभियान के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान को सहज प्रतिक्रिया मिली। सांगली के मशहूर शोले स्टाईल पत्रकार, नगर निगम के सफाई विभाग के ब्रँड अँबेसिडर और वर्ड रिकॉर्डर दीपक चौहान जी के नेतृत्व मे एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे इस वार्ड के नागरिकों ने बडी संख्या मे उपस्थित रह कर दीपक जी का स्वछता मे साथ दिया । आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) जी के मार्गदर्शन में नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर पत्रकार दीपक चौहान जी ने इस स्वच्छता अभियान का आयोजन किया.। इसके तहत दुधाल स्कूल रोड क्षेत्र व खुली जगह की सफाई की गयी । इस अभियान में पूर्व स्थानीय नगरसेविका रोहिणीताई पाटिल, कांग्रेस पदाधिकारी विजया पाटिल, दुधाल स्कूल के संस्थापक भरत दुधाल, भाजपा पदाधिकारी प्रो. रवींद्र ढगे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपाली अडसुळे, मोहम्मद शेख, धनु खांडेकर, स्वच्छता निरीक्षक अतुल अठावले, मुकदम सागर मद्रासी, बाबासाहेब गायकवाड सहित स्वच्छता कार्यकर्ता, महिला स्थानीय नागरिक, दुधाल स्कूल के छात्र शामिल हुए। इस सफाई अभियान में 7 टन गीला कचरा एकत्र किया गया। इस अभियान के दौरान सत्यार्थ न्यूज के हमारे संवाद दाता ने पत्रकार दीपक जी से बातचीत कि तो उन्होने बताया कि अब हम हर शनिवार को ऐसे सफाई अभियान चलाएंगे, नागरिकों से इसमें भाग लेने का अनुरोध किया गया है और आज के इस सफाई अभियान से हर तरफ अच्छा माहौल निर्माण हो