महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला मानसिक रूप से कमजोर अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में अधेड़ का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में रामचंद्रपुर थाना प्रभारी दुवेंद्र सिंह टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि विशुनपुर गांव में व्यक्ति की फांसी फंदे पर लटका हुआ शव मिलने की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है