न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जयपुर में आज भाजपा की एक बड़ी बैठक हो रही है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक हैं, जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी पहुंचे हैं। इस बैठक में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी शामिल हुए। इस दौरान कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी और जिला उपाध्यक्ष कुंभाराम सिद्ध साथ रहे। भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार 8000 पदाधिकारी और कार्यकर्ता के पहुंचने की बात कही गई थी। वहीं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-जयपुर में आयोजित संगठन की बैठक में भाग लिया विधायक सारस्वत ने शामिल हुए अनेक पदाधिकारी साथ मे कोलायत विधायक अंशुमान भाटी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार व ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोदगिरी गुसाई भी बैठक में शामिल हुए।