न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज शेरुणा में दो दुकानों में चोरी के बाद एक और चोरी की वारदात घर के आगे खड़ी गाड़ी चोरी की खबर भी सामने आई है कस्बे के आड़सर बास में घर के आगे खड़ी एक पिकअप गाड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। कालू बास के वार्ड 1 निवासी गोपाल पुत्र चुनाराम जाट ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि वह 8 जुलाई 2024 को उसका भतीजा निर्मल पुत्र भागीरथ जाट अपने ननिहाल आड़सर बास गया था वह घर के बाहर पिकअप गाड़ी संख्या RJ 14 GA 0103 रात्रि में खड़ी कर अदंर चला गया और जब सुबह देखी तो उसे गाड़ी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम के सौंप दी है