लोकेशन बिछुआ खमरा जिला छिंदवाड़ा (एमपी)
✍️ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा
ग्राम खमरा में स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते
बिछुआ ब्लॉक की ग्राम खमरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरंतर डॉक्टर अनुपस्थित रहते हैं कैमरा स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर भूपेंद्र सोलंकी पदस्थ है जो की निरंतर अनुपस्थित रहते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मरीजों को बिछुआ एवं जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा जाना पड़ता है इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने पर दो स्टाफ मौजूद था और दो स्टाफ फील्ड पर गया था बीएमओ डाँ़निलेश सिद्दाम जी से बात करने पर उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई और डॉक्टर को कॉल करने पर डॉक्टर द्वारा भी कोई बात मीडिया कर्मी से नहीं की गई डॉक्टर छिंदवाड़ा जिले से अप डाउन करते हैं जो की 40 किलोमीटर दूर है रेहवास होने के बावजूद भी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं बिना कार्य किए सरकारी पेमेंट उठा रहे हैं प्रशासन को इस ध्यान देने की अति आवश्यकता है सरकारी डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र पर न होने के कारण ग्राम में बंगाली डॉक्टर एवं झोलाछाप डॉक्टर हो के भरोसे मरिज अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं झूला छाप डॉक्टरों की दुकानदारी जमके चल रही है जिससे बीएमओ तक भी महीना बंधा हुआ है इसलिए झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है सीएमएचओ छिंदवाड़ा को भी अवगत कराया गया है पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।