न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र के गांव आडसर में शुक्रवार को जाट समाज के भवन का उद्धघाटन किया गया जिसमें गांव सहित आसपास के कई समाज के गणमान्य नागरिक पहुंचे। भवन का उद्घाटन पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने फीता काट कर किया और समाज के प्रति एकजुट होने की बात कहते हुए इसे समाज के लिए एक अच्छी पहल बताई। इस मौके पर प्रधान पति केसराराम गोदारा सहित गांव से सरपंच प्रतिनिधी शिव प्रसाद जोशी, सतासर सरपंच सुनील मलिक, कानाराम थोरी अध्यक्ष जाट संस्था, मोडाराम तर्ड, ओमप्रकाश कस्वां, किस्तुरारम नैण, रेवंतराम सहू, जालाराम नैण, शंकर भांभू, तिलोकाराम तर्ड, गोपाल तर्ड, खीयाराम नैण, रतनसिंह सियाग, राजेंद्र कासनियां, सुरजाराम थोरी, पुनाराम सहू, अमरसिंह कस्वां सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग व ग्रामीणों मौजूद रहे।