*रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
कोतवाली पुलिस की मानवीयता से समय पर व्यक्ति को पहुंचाया गया अस्पताल*
कल रात्रि गस्त के दौरान रात्रि करीब 11,12 बजे के बीच
रानीपुर रोड पर एक व्यक्ति रोड पर बेसुध हालत मे मिला जिसे कोतवाली गस्त मे लगे अधिकारी कर्मचारी द्वारा मानवता का परिचय देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया एवं भर्ती कराया गया वहा pta लगा की उक्त व्यक्ति एयरसन एक्सप्रैस पेपर के संपादक नरेश मांडेकर ऐडवोकेट है
उसी समय पत्रकार साथी नितिन अग्रवाल राहुल नागले द्वारा नरेश मांडेकर पत्रकार को भर्ती किया गया जिस समय नरेश मांडेकर को जिला अस्पताल लाया गया था उनकी हालत बहुत ही गंभीर थी l
सबसे सराहनीय कार्य बैतूल कोतवाली पुलिस और पत्रकार साथी नितिन अग्रवाल राहुल नागले की वजह से उनकी जान खतरे से बाहर आई उन्हें आज 2:00 बजे अपोलो हॉस्पिटल भोपाल में रेफर किया गया l
पुलिस की तत्परता और पत्रकार के सहयोग से एयरसन एक्सप्रेस के संपादक नरेश मांडेकर की जान अभी तो खतरे से बाहर बताई जा रही है और उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में रेफर किया गया l
सराहनीय कार्य -ए. एस. आई अजय अजनेरिया, वाहन चालक राजकुमार रघुवंशी, पत्रकार नितिन अग्रवाल, राहुल नागले, धनराज यादव