रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
अगर सीएम विधायक के सचमुझ दोस्त है तो बडोरा का फ्लाइओवर स्वीकृत कराए: हेमंत वागद्रे
बैतूल। बडोरा में आए दिन लगने वाले जाम को लेकर जो बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल कसरत करते हुए दिख रहे हैं, उसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि जाम बडोरा में लगता है, लेकिन विधायक जी सदर में व्यवस्था सुधार करवाते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि बडोरा में लगने वाले जाम का स्थाई निदान है कि फ्लाईओवर बनाया जाए। उनका कहना है कि जब विधायक को सीएम मोहन यादव अपना दोस्त बताते हैं तो कम से कम विधायक अपनी दोस्ती से बैतूल को फ्लाइओवर की सौगात दिलवा दें। वाग्रदे के मुताबिक गेंदा चौक सदर से लेकर बैतूल बाजार रोड बडोरा और आठनेर रोड बडोरा तक की जो भौगोलिक स्थिति है उसे देखते हुए समस्या का एकमात्र समाधान वहां पर फ्लाइओवर ही है। उनका कहना है कि विधायक पहले इसका एक्सपर्ट से सर्वे करवाएं। इसके बाद उन्हें स्वंय समझ आ जाएगा कि समस्या का समाधान फ्लाइओवर है या नहीं। वहीं वागद्रे ने सदर बाजार में गुरुवार के दिन जिस तरह से अचानक प्रशासन द्वारा छोटे सब्जी व्यापारियों को बैल बाजार में खदेड़ा गया, उसको लेकर कहा है कि यह तरीका बिलकुल जायज नहीं है। विधायक को चाहिए कि कोई भी परिवर्तन करने से पहले कम से कम एक दिन पहले प्रभावित को सूचना देते ताकि उनके सामने स्थिति स्पष्ट रहती। उनका कहना है कि बढ़ते ट्रैफिक को देखते सड़कों का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों की रोजीरोटी छीनी जाए। उनका कहना है कि छोटे व्यापारियों के लिए व्यस्थापन का प्लान बनाने के बाद ही उन्हें हटाया जाना चाहिए। चूंकि सीएम कथित रूप से विधायक के दोस्त है तो जेल की जो ६ एकड़ जमीन जेल निर्माण वाले ठेकेदार को दे दी गई है, उस जमीन को वापस लेकर सड़क किनारे से हटाए जा रहे गरीब छोटे व्यापारियों को वहां पर बसाया जाए। उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार में यही विधायक सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे थे, अब जब प्रशासन सड़क किनारे के गरीब छोटे व्यापारियों को खदेड़ रहा है तो यह विधायक क्यों मौन है।