• झांसी में बाराती पहुँचे कोतवाली, शादी- फैमिली ड्रामा, दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भूखे लौटे मेहमान।
झांसी, छतरपुर से आए लड़की पक्ष को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत आचरण जैन के साथ शादी तय करना भारी पड़ गया, शादी के एन पहले 50 लाख दहेज को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक वाद विवाद होता रहा, बाराती और घराती कोतवाली पहुंच गए दोनों पक्षों की बात सुनकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच जारी है।