हरदा से अभिषेक सेन की रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज हरदा//पौधारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ !
मातृ सुरक्षा दिवस तथा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष पर वार्ड नंबर 28 में शंकर मंदीर मे विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृक्षरोपन विषेश अभियान चलाया । ऐक पेड़ माॅ के नाम हर घर ऐक पेड़ लगाना हे। हर एक पेडं माॅ के नाम लगाना हे। पैरालीगल वालेंटियर गीता पांडे ने बताया की जननी जन्मभूमि स्वर्गदापि गरीयसी माता और मातृभूमि का स्थान स्वर्ग से ऊपर है इसलिए हमें इन दोनों का सम्मान करना है सेवा करनी चाहिए धरती को हरा भरा बनाने के लिए अपनी जननी और मातृभूमि के नाम एक पौधा जरूर लगाए डाॅ शुभंगी प्रेमनारायन सारोठिया मदन शर्मा करोडे शुकला आदि द्वारा जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। एवं सभी ने पेड़ लगाओ पीढ़ी बचाओ का नारा देते हुए लोगों को पेड़ों के संरक्षण एवं पौधारोपण के बारे में जागरूक कराया तथा पौधा रोपण किया गया एवं पोधारोपन कर संकल्प लिया ।