जगन्नाथ पासवान हजारीबाग
एसीबी ने हजारीबाग के खासमहल से एक सरकारी कर्मचारी ओहदार तिर्की को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. अभी डीएसपी उससे पूछताछ कर रहे हैं.
हजारीबाग में एसीबी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खासमहल के कर्मचारी ओहदार तिर्की को चार हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी बुधवार को प्रमंडल कार्यालय से हुई है. फिलहाल डीएसपी उस कर्मचारी से पूछताछ कर रहे हैं.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शख्स राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. वह हजारीबाग जिले इचाक के दरिया गांव निवासी अर्जुन प्रसाद मेहता से जमीन का एलपीसी निर्गत करने के नाम पर चार हजार रुपए घूस ले रहा था. दरअसल, 28 जून को हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय में अर्जुन प्रसाद मेहता ने एलपीसी बनाने के लिए घूस मांगे जाने को लेकर शिकायत की थी. जिसमे कहा गया था कि एलपीसी निर्गत करने के नाम पर सदर अंचल हुरहूरू हल्का दो के राजस्व कर्मचारी ओहदार तिर्की ने 15 हजार घुस मांगी थी.
10 हजार में तय हुई बात
पीड़ित अर्जुन प्रसाद मेहता 15 हजार देने में असमर्थ थे. उन्होंने राजस्व कर्मी से काफी विनती की और दोनों के बीच 10 हजार में एलपीसी निर्गत करने के लिए बात फाइनल हुआ. एसीबी को इसकी शिकायत मिली और शिकायत मिलते ही एसीबी एक्शन में आ गई. एसीबी ने इसके लिए ट्रैप टीम का गठन किया. पीड़ित अर्जुन प्रसाद मेहता राजस्व कर्मी ओहदार तिर्की को 4 हजार रूपए देने गया. जैसे ही अर्जुन ने राजस्व कर्मचारी के हाथों में चार हजार दिये एसीबी की टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. राजस्व कर्मी के हाथ को जब पानी से धुलाया गया तो पानी का रंग लाल हो गया.