Advertisement

बलिया में सरयू ने ढाया कहर, 80 मकान निशाने पर।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “अंकित तिवारी” बलिया उत्तर प्रदेश 

 

• बलिया में सरयू ने ढाया कहर, 80 मकान निशाने पर।

www.satyarath.com

बलिया के गोपालनगर टाड़ी में एक बार फिर सरयू नदी के तीव्र लहरों ने लोगों के आशियानों को निगलना शुरू कर दिया है। सोमवार की सुबह अचानक नदी की हलचल तेज हुई और तेज लहरों ने गर्जन के साथ मुसाफिर यादव का आशियाना नदी के मुख्यधारा में ले लिया। इससे बस्ती में भगदड़ मच गई। लोग अपने सामानों को समेटने में लग गए।

एसडीएम सुनील कुमार ने मौके का निरीक्षण किया। कटान के मुहाने पर रहने वाले लोगों के लिए पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था करवाई। एसडीएम ने चेतावनी दी कि टाड़ी बस्ती में कोई नहीं रहेगा। वह अपना मकान खाली कर प्राइमरी स्कूल में चले जाएं।

मौजूदा समय में कटान के मुहाने पर रामखेलावन, हरेराम, राधेश्याम, अशोक, धर्मराज, रामविचार, बब्बन, शोभनाथ, शिवनारायण, बच्चा यादव, नागेश्वरी, परशुराम, दूधनाथ सहित करीब 80 परिवारों के मकान हैं। इनका मकान कभी भी नदी की तेज लहरों में समाहित हो सकता है।

पिछले वर्ष ही इस बस्ती में सरयू नदी के लहरों में 40 परिवारों का पक्का मकान व 20 परिवारों का झोपड़ी नुमा मकान समा गया था। वर्ष 2022 में 65 परिवारों का मकान नदी में समा चुका है। उक्त 65 परिवार में कुछ का तो अता-पता नहीं की वे कहां गए, लेकिन कुछ परिवार जैसे-तैसे रामबालक बाबा के पीछे बंधे पर गुजर बसर करने को विवश हैं। वर्ष 2023 में पक्के व झोपड़ी सहित कुल 60 परिवार कटान से बेघर हुए थे। इनके सापेक्ष महज सात लोगों को ही आवासीय पट्टे की भूमि पर बसाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!