Advertisement

फिरोजाबाद जिले के 60 गैंगस्टर की संपति ,मकान सहित मुनादी के साथ कुर्क।

www.satyarath.com

रिपोर्टर ब्यूरो चीफ “परितोष अरोरा” फिरोजाबाद 

सत्यार्थ न्यूज 

दिनांक 09/07/24

 

फिरोजाबाद जिले के 60 गैंगस्टर की संपति ,मकान सहित मुनादी के साथ कुर्क।

www.satyarath.com

योगी है तो अपराध करना मुश्किल है , फिर भी जोश में कर दिया तो,अपराधी के लिए , मुनादी है, बुल्डोजर है, कुर्की है ,एनकाउंटर है।

फिरोजाबाद के टुंडला क्षेत्र के गैंगस्टर सुखवीर सिंह सुक्खा की ,टुंडला के पोर्श इलाके की , 60 लाख की संपति ,माननीय न्यायालय और जिलाधिकारी जी के आदेश पर टुंडला और पचोखरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 14/1 गैंगस्टर के तहत संपति पर आदेश लगाकर,मुनादी कराकर सुक्खा की 60 लाख की संपति मकान सहित और उसके साथी की 3 लाख की संपति पुलिस फोर्स के साथ ,अधिकारियो ने कुर्क कर ली , और सभी को ऐसे अपराधियो से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। इससे पूर्व भी इस अपराधी की कुछ संपति कुर्क हो चुकी है ।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!