सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ शाहपुरा
गोपाल आचार्य
गिलुंड में गंगा माता का भोज आयोजित_
गिलुंड गांव में आचार्य समाज द्वारा गंगा माता का भोज आयोजित किया गया एवं वहां पर थवारी माता को मनाने का प्रोग्राम रखा गया। तुम्हारी माता आसपास के क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है यहां पर हजार की संख्या में दर्शन आरती आते रहते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं यहां बेंड बाजे और जुलूस के साथ आचार्य समाज के लोग पथवारी पर पहुंचे और पूजा की। जुलूस में बेंड बाजे के साथ महिलाएं ,युवा एवं युवतियों ने नृत्य कर जुलूस का आनंद लिया। इस अवसर पर आचार्य समाज के दूर-दूर से मेहमान एवं अतिथि उपस्थित थे। समाज में उपस्थित लोगों ने आचार्य समाज की तरक्की एवं समाज सुधार पर चर्चा की गई जिसमें बच्चों को शिक्षा एवं कुरीतियों को मिटाने का संकल्प किया गया।