Advertisement

बलिया रेलवे स्टेशन का 34.93 करोड़ से हो रहा पुनर्विकास, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “अंकित तिवारी” बलिया उत्तर प्रदेश 

 

बलिया रेलवे स्टेशन का 34.93 करोड़ से हो रहा पुनर्विकास, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस।

satyarath.com

बलिया रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 34.93 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बलिया रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यों में स्टेशन भवन का विस्तार का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

इसके साथ ही स्टेशन भवन के मुखड़े का सुन्दरीकरण के साथ सुधार कार्य, वीआईपी कक्ष में सुधार के आधुनिकीकरण एवं एसी लाउंज का निर्माण कार्य 85% पूर्ण हो गया है। प्लेटफार्म संख्या चार के लिए रिटेनिंग वॉल 250 मीटर में से 132 मीटर का कार्य पूर्ण हो गया है। सर्कुलेटिंग एरिया की दिशा में 450 मीटर की चारदीवारी में से 200 मीटर का निर्माण पूर्ण हुआ है। प्लेटफार्मों पर 8 पीपी शेल्टर के प्रावधान के साथ 95% का निर्माण पूरा हो गया, शीटिंग प्रगति पर है।

“यात्रियों को आने जाने में होगी सुविधा”

इसके अलावा ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर है। स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर 40 मीटर विस्तार का प्रावधान कार्य, 10 वर्ग मीटर में दिव्यांगजन सुविधाओं वाले शौचालयों का प्रावधान का कार्य प्रगति पर है।1800 वर्ग मीटर के पार्किंग क्षेत्र का निर्माण कर उसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं फोर व्हीलर पार्किंग का प्रावधान का कार्य, लिफ्ट और एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर है।

“आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा स्टेशन”

बताया कि सभी कामों के पूर्ण हो जाने पर बलिया रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं उपयोगकर्ताओं को जहां एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा वहीं दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति भी मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!