सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार मालीसुसनेर
दीक्षारंभ समारोह के द्वितीय दिवस में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ
02 जुलाई/ नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय
सुसनेर में प्राचार्य डॉ जीसी गुप्ता के निर्देशन में तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर वी गुप्ता के मार्गदर्शन में दीक्षारंभ समारोह के द्वितीय दिवस में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती आरती नागर द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। जिसमें श्रीमती नागर ने मुख्य विषय , गोंन विषय, वैकल्पिक विषय, व्यावसायिक विषय व क्रेडिट संरचना के बारे में जानकारी दी ।तत्पश्चात विभिन्न विषय के शिक्षकों द्वारा संबंधित विभाग के पाठ्यक्रम के बारे में व उसके अधिगम निष्कर्ष के बारे में समझाया गया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर वी गुप्ता द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति जैसे गांव की बेटी ,पोस्ट मैट्रिक, आवास योजना, इंस्पायर, मेधावी योजना, संबल योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी व महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया। कार्यशाला के पश्चात विद्यार्थियों को विभिन्न प्रयोगशालाएं एवं ग्रंथालय का भ्रमण करवाया तथा प्रयोगशाला में कार्य करते समय आवश्यक सावधानियां से अवगत कराया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्टाफ रूम व कार्यालय का भ्रमण करवाकर आवेदन फार्म जमा करने संबंधी जानकारी दी।