सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। कलेक्टर श्री माकिन ने कलेक्ट्रेट परिसर में आजीविका स्वाद संगम फूड कियोस्क का शुभारंभ किया।
कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव ने म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को आजीविका चलाने के रोजगार के स्थाई अवसर के उद्देश्य से न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में आजीविका स्वाद संगम फूड कियोस्क का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि आजीविका स्वाद संगम कियोस्क केंटिन एवं फूडजोन गुणवत्ता पूर्ण कर उससे रोजगार प्राप्त कर रही स्व सहायता समूह की बहनों को बहुत-बहुत बधाई।