रिपोर्टर ___देवीनाथ लोखंडे
बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड फिर भी नागरिक परेशान, अनदेखी से मंडरा रहा खतरा
चन्द्रशेखर वार्ड निवासी महिला की शिकायत, पुराना गुल्लर का पेड़ बना जान का खतरा
बैतूल। बैतूल नगर पालिका के चन्द्रशेखर वार्ड, लिंक रोड एरिया के निवासी एक गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस वार्ड की महिला माधुरी पाठा ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके मकान के बगल में स्थित गुल्लर का पुराना पेड़, जो अब जीर्ण अवस्था में है, उनके और आसपास के लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 29 जून 2024 को शाम के 4:30 बजे, पेड़ की मोटी डाल अचानक टूटकर उनके मकान पर गिर गई। सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन यह घटना गंभीर चेतावनी की तरह है। उनका कहना है कि यदि कोई व्यक्ति उस समय वहां होता, तो उनकी जान भी जा सकती थी।शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। उनके अनुसार, पड़ोसी मकान मालिक को भी पेड़ की स्थिति के बारे में कई बार सूचित किया गया, लेकिन उन्होंने जानबूझकर इस मामले को नजरअंदाज कर दिया है।
— नगर पालिका अध्यक्ष का वार्ड–
सबसे चिंताजनक बात यह है कि बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष का मकान भी इसी वार्ड में स्थित है। इसके बावजूद वार्ड के नागरिक इस समस्या से जूझ रहे हैं और उनकी परेशानियों को अनदेखा किया जा रहा है। यह स्थिति प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है।शिकायतकर्ता ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, उनके मकान से सटे पुराने गुल्लर के पेड़ को तुरंत कटवाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने नगर पालिका में शिकायत आवेदन देकर जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।