रिपोर्टर___ देवीनाथ लोखंडे
जनपद____ बैतूल
संविदा नीति लागू नहीं होने से नाराज
एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। सोमवार को बैतूल जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर कैबिनेट स्वीकृत संविदा नीति को पूर्णत: लागू कराए जाने की मांग की।
ज्ञात हो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए संविदा नीति 2023 बनी थी, जिसके अंतर्गत वेतन वृद्धि, बीमा, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, ग्रेच्युटी आदि कई सारी सुविधाएं कर्मचारियों को दी जानी थीं, लेकिन एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आज तक इन सुविधाओं से वंचित हैं। अतः इसी नीति को पूर्णत: लागू करने के लिए सोमवार को जिले के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपा गया एवं मुख्यमंत्री को पुन: स्मरण करवाकर संविदा नीति को लागू करने का आग्रह किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. गोविंद साहू, जिला सचिव योगेंद्र दवंडे सहित अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।