न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
जाखासर 132 केवी जीएसएस के लंबित कार्य को पूर्ण करने एवं ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री उपयोग की गई है उस पर कार्रवाई को लेकर आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले जाखासर में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया की 2020 में सरकार के द्वारा विद्युत विभाग प्रसारण में कई 132 केवी जीएसएस के टेंडर किए जिसमें कई लेबर टेंडर थे परंतु उनका कार्य कभी का पूर्ण हो चुका है एवं सुचारु रूप से संचालित है परंतु जाखासर 132 के वी एवं पूनरासर 132 के वी जीएसएस माल सहित अशोका बिल्डकॉन नाम की कंपनी को उसी समय टेंडर दिया था जिसमें घटिया स्तर की सामग्री उपयोग में ली जा रही है एवं आज तक वह कार्य लंबित है इसमें प्रसारण के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत की बू आ रही है इसी कारण कंपनी की मांग पर कार्य की तारीख आगे से आगे बढ़ा रहे हैं वरना अब तक इस कंपनी पर कार्रवाई होनी थी और इसका ठेका निरस्त करना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ इस जीएसएस की अपूर्णता की वजह से किसान लो वोल्टेज की समस्या झेल रहे हैं ग्रामीण किसानों में इस लम्बित कार्य को लेकर अत्यंत गुस्सा है लोगों ने कहा अगर अगले चार-पांच दिन में प्रशासन ने हमारी मांगे नहीं सुनी और इस कार्य को त्वरित गति से शुरू नहीं करवाया तो यह ઘરના ખાવાભન વ્હા રૂપ ભરવા ઝાર હમ સડામ બાફુસ વ્યા घेराव करेंगे काम के नाम पर कंपनी जो लिपौती कर रही है और चार-पांच आदमी वहां पर छोड़ रखे हैं हम उनको बाहर निकाल कर जीएसएस की बाउंड्री के ताला लगाकर अंदर वॉचमैन को चाबी सौंप देंगे इसलिए सरकार व प्रशासन से हमारा अनुरोध है कि किसानों को इस खेती-बाड़ी की सीजन में सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर ना करें जनता की परीक्षा लेना सरकार व प्रशासन बंद करें आज धरने की शुरुआत में सरपंच पतिनिधि मालाराम सारण गलाब सिंद्र रेवंत राम सुरजाराम, नारायण राम, रामरख, सरवन राम, रामनिवास, तेजू सिंह, समंदर राम मांगीलाल एवं अन्य ग्रामीण साथ में रहे