न्यूज रिपोर्टर मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
नापासर थाना क्षेत्र के खारड़ा निवासी मनीराम नायक ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अपनी भतीजी की मौत का मुकदमा दर्ज करवाया है मनीराम ने श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में
मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कहा कि उसकी भतीजी कविता की शादी 4 वर्ष पूर्व शिवलाल नायक निवासी जालबसर कर साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी सास मनोहरी, जेठ शंकरलाल, पति शिवलाल, जेठानी सरोज ने आए दिन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। गत 15 जून को कविता को जेठूते के साथ ससुराल भेजा गया। सुसराल पहुंचने 3 दिन बाद 18 जून को कविता का फोन आया और उसने खुद की जान को ससुराल वालों से खतरा होना बताया था और शाम को उसके मौत की खबर भी आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है