फिरोजाबाद,मरीज सुबह नौ बजे से हजारों की संख्या में लाइन में लगे


फिरोजाबाद के जैन मंदिर, हाईवे के किनारे सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में आज सोमवार चिकित्सक दिवस की दिन सुबह नौ बजे तक हजारों लोग पर्ची की लाइन,डॉक्टर के रूम के बाहर, दवाई खिड़की, जांच केंद्र के बाहर खड़े हुए अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे, मौसमी बीमारी खाज खुजली फुंसी फोड़े, उमस से घबराहट के मरीज अधिकतर थे,डॉक्टर भी समय पर बैठे हुए थे, लगातार मरीजों की जांच के साथ दवा लिखी जा रही थी, मरीजों को जल्द स्वस्थ होने का आश्वासन दिया जा रहा था, परहेज से रहने ,समय पर दवा लेने और थोड़ा बहुत योग और पैदल चलने की सलाह दी जा रही थी, पहले खुले कटे फल सब्जियां, ज्यादा ठंडा पानी पीने की डॉक्टर और सहायक हिदायत दे रहे थेWebsite: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply