बिहार बार्डर से अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर से छीन लिया ट्रैक्टर ट्राली
रायपुर थाना क्षेत्र से सटे दरमा डूमरकोन बिहार बार्डर की घटना
रायपुर थाना क्षेत्र स्थित खलियारी बाजार से ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सीट पहुंचाने बिहार में जा रहा था वापस आते समय बार्डर से सटे दरमा डूमरकोन के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर से जान से मारने की धमकी देकर छीन ले गए।
ट्रैक्टर मालीक आशा देवी पत्नी अनिल कुमार ने बताया कि हमारा ट्रैक्टर आइसर 380 यूपी 64,7993 हमारे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खलियारी बाजार से रविवार को दोपहर बाद करीब दो बजे के बाद बिहार के अधौरा थाना क्षेत्र के खटखरी गांव में जा रहा था। ड्राइवर बासुदेव के अनुसार वापस आते समय दो अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर रोकवा लिए और चाभी छीनने लगे, चाभी न देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। अंत में जबरजस्ती चाभी छीन लिए और टैक्टर ट्राली लेकर बिहार के तरफ चले गए।
ट्रैक्टर मालीक आशा देवी ने रायपुर थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है।
रायपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि हमें तहरीर मिली है छानबीन शुरू कर दिया गया है।
वैसे बिहार में घटना हुई है तो सम्बंधित थाना क्षेत्र अधौरा में जाकर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग करें।
Leave a Reply