Advertisement

आजाद अध्यापक संघ चांचौड़ा की कार्यकारिणी गठित

http://satyarath.com/

रिपोर्टर, इदरीस मंसूरी
लोकेशन, बीनागंज

आजाद अध्यापक संघ चांचौड़ा की कार्यकारिणी गठित

बैठक में समस्याओं के निराकरण की रणनीति बनाई गई

 

चांचौड़ा आजाद अध्यापक संघ जिला गुना की चाचौड़ा ब्लॉक की बैठक का आयोजन बीनागंज में खतौली स्थित दर्शनीय स्थल पर रखा गया। इसमें चांचौड़ा विकासखंड के विभिन्न संकुलों के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने भाग लिया एवं ब्लॉक की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु रणनीति बनाई। जिसमें डीए, एरियर, क्रमोन्नति, उच्च पद प्रभार आदि पर चर्चा हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष राजमणि दुबे, प्रान्त संगठन मंत्री नरेंद्र भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष बमोरी बृजेश त्रिपाठी, संभागीय सचिव सत्यनारायण शाक्यवार, ब्लॉक अध्यक्ष गुना सुनील पुरोहित, संगठन मंत्री उदयकांत भारद्वाज के आतिथ्य में आयोजित की गई। सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष इकाई हेतु अनिल शर्मा माध्यमिक शिक्षक का मनोनयन किया गया। साथ ही सचिव पद पर श्रीमती अनीता शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर हुकुम सिंह मैथिल की नियुक्ति की गई है जिला अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही ब्लाक अध्यक्ष द्वारा अपनी कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। बैठक में समग्र शिक्षक संघ की ओर से जिला सचिव दुर्गा प्रसाद दीक्षित एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीक्षित ने किया। इसके पहले कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने ब्लाक अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया उन्हें बधाई दी।बैठक में श्रीमती अनिता शर्मा, ऋतु शर्मा, रामजीवन मीना, कमलेश मीना, श्रीमती वर्षा नायक, अनिल शर्मा, राजू प्रजापति, नारायण धाकड़, विजयेंद्र सिंह तोमर, हुकुम सिंह मैथिल, मनोज जैन, कु कंचन शर्मा, लखन सिंह मीना, राधा सोनी, बनवारी लाल मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, विजय सिंह सहरिया, भरत सहरिया आदि ने भाग लिया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!