उत्तराखंड,सामाजसेवी सूरज देवनाथ ने 10 हज़ार पेड़ लगाने का लिया संकल्प
ब्यूरो चीफ: – विक्की मण्डल, उधम सिंह नगर,उत्तराखंड
प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म क्षेत्र मे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता समर देवनाथ के पुत्र समाज सेवक सूरज देवनाथ ने नगर पंचायत क्षेत्र सहित सम्पूर्ण शक्तिफार्म के क्षेत्र मे 10 हज़ार छायादार वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। जिसके तहत शनिवार,रविवार को उनके द्वारा लगभग 2 हज़ार नीम के वृक्ष लगाया गया। सूरज देवनाथ ने कोरोना काल मे भी जान जोखिम मे डालकर जरूरत मंदो की सहायता की। सूरज की बड़े बुजुर्गो व युवाओं मे अच्छी पकड़ होने के कारण आगामी नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के मज़बूत उम्मीदवार माना जा रहा है। सूरज ने बताया की जनता कि सेवा कर उनको आतंरिक सुख की अनुभूति होती है,और जब भी मौके मिलेगा समाज के लिए कुछ करने का तो पुरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। जीवन के अंतिम सांस तक समाजसेवा मे लगे रहेंगे। और कहा की उनके द्वारा बहुत जल्द असहाय,निर्धनों के लिए बहुत जल्द एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा,जिसमे जरूरी सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर पेड़ लगाने मे सहयोग करने वालो मे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल शक्तिफार्म के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल,उत्तम दास, दिनेश तिवारी,राजा हालदार,विक्रम सिंह भंडारी,अंकित दास,मोहित सिंह बिष्ट,गोविंद कीर्तुनिया,संतोष देवनाथ,किशोर,मनोज सुतार,विश्वजीत, मनोज विस्वास आदि लोग मौज़ूद थे।