रिपोर्टर _&देवीनाथ लोखंडे
जनपद ___बैतूल
थाना गंज पुलिस ने एक देशी पिस्टल व कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पीडब्लुडी आफिस के पास इंद्रा कलोनी मे एक लडका काली टीशर्ट व जीन्स पहने कमर में पिस्टल फसाये घूम रहा है, सुचना पर थाना गंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर मुखबिर मुताबिक लडके को पकडा जिसने अपना नाम दानिश उर्फ मुदस्सिर पिता शेख़ सलीम उम्र 19 साल नि. तिलक वार्ड कोठी बाजार का बताया जिसकी तलाशी लेने पर कमर में जीन्स में फसाये एक सिल्वर रंग कि देशी पिस्टल मिली तथा जीन्स कि जेब में एक कारतूस मिला जिससे पिस्टल रखने के संबधं मे लायसेंस मांगा जो कोई लायसेंस होना नही बताया जो पिस्टल व कारतूस अवैध रूप से रखना पाये जाने से आरोपी…