रिपोर्टर ___देवीनाथ लोखंडे
जनपद ___बैतूल
जिला निगरानी समिति बैतूल की बैठक संपन्न**
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जिला निगरानी समिति (DMC) की बैठक आयोजित की गई जिसमें फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक मे ज़िला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैन भी सम्मिलित हुये। विभिन्न कृषक उत्पादक संगठन एवं CBBO संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिनके द्वारा एफ़.पी.ओ. की प्रगति का ब्यौरा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया।
नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक श्री राहुल कुशवाह ने बताया भारत सरकार की १० हज़ार एफ़पीओ योजना के अंतर्गत बैतूल ज़िले के विकास खण्डों में 17 एफ़पीओ बनाये गये हैं। जिले में ज्यादातर एफ़पीओ द्वारा अपने किसान सदस्यों को उचित दर में कृषि संबंधित सामग्री जैसे खाद बीज मुहैया कराये जा रहे हैं। मंडी लायसेंस फीस कम करने या किस्तो में लेने हेतु मंडी सचिव को कलेक्टर महोदय ने निर्देशित किया।
कलेक्टर महोदय ने सभी सीबीबीओ को निर्देशित किया की वह धरातल पर बेहतर कार्य करें। । विशेष कर, फसलों के मूल्य संवर्धन (value addition) पर कार्य हो। किसानों को बिचौलियों से मुक्त कराकर उचित दर में कृषि संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जावे। भीमपुर, भैसदेही क्षेत्र में खरीफ में मिलेट फसलो के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाये।
साथ ही भारत सरकार की एफ़पीओ से संबन्धित 100 दिन की कार्ययोजना के अंतर्गत सभी एफ़पीओ को विभिन्न लाइसेंसेस और बैंक क्रेडिट लिंकेज हेतु विभागों और बेंकों से अग्रणी सहयोग पर चर्चा की गयी। साथ ही एफ़पीओ को सीएसआर सहायता हेतु विशेष मीटिंग आयोजित करने के लिए कहा।
बैठक में कलेक्टर ने सभी एफ़पीओ / सीबीबीओ को प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने हेतु सब्सिडी के लिए हॉर्टिकल्चर विभाग से संपर्क करने के लिए कहा। साथ ही भारत सरकार की एआईएफ, पीएमएफ़एमई आदि योजनाओं एवं नाबार्ड की एएमआई सबसिडी योजना के विषयों पर बात हुई। सीईओ ज़िला पंचायत ने सभी एफ़पीओ को प्रोसेसिंग प्लांट के लिए बिज़नस प्लान जमा करने के लिए कहा। ग्राम वासियों मे एफ़पीओ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंप और जनपद सभाएं हेतु आदेश भी दिये गए।
बैठक में एलडीएम एके सिंह, डीडीए आनंद बड़ोनिया एव अन्य विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
* उप संचालक*
किसान कल्याण तथा कृषि विकास
* जिला बैतूल*