कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सवारी मार्ग का प्रशासनिक अमले के साथ भ्रमण किया
रितिक सोनगरा कि खबर
उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने शनिवार को प्रशासनिक अमले के साथ भगवान महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारी की पूर्व तैयारी हेतु सवारी मार्ग का भ्रमण किया। सर्वप्रथम अधिकारियों द्वारा सभा मण्डप में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जानकारी दी गई कि सर्वप्रथम सभा मण्डप में भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया जाता है। यहां बेरिकेटिंग की जाती है, ताकि भीड़ नियंत्रित हो सके। भगवान का पूजन अपराह्न 3.15 बजे से प्रारम्भ होता है तथा शाम 4 बजे भगवान की पालकी मन्दिर प्रांगण के बाहर आती है।
मन्दिर के पुजारी प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि भगवान की पालकी को मन्दिर के बाहर सलामी दी जाती है। भगवान महाकालेश्वर के मन्दिर के बाहर से महाकाल चौराहा से लेकर गुदरी तक मार्ग के दोनों तरफ डबल बेरिकेटिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जहां चौड़ीकरण किया जाना है, वहां मार्किंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि पहले नपती के लिये टीम भेजी जाये, इसके बाद मार्किंग कर आगे की कार्यवाही की जाये। भ्रमण के दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।