सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। थाना थरेट पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को महज 36 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
दतिया । फरियादिया पीडिता द्वारा थाना थरेट मे उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि आरोपी विजय पुत्र मोहन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कंजौली द्वारा पीडिता के साथ दिन के समय घर में घुसकर दुष्कर्म किया अतः रिपोर्ट पर से आरोपी विजय केवट के विरुद्ध थाना थरेट पर अप क्र.101/24 धारा 376,450 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए अतः निर्देशों के पालन में टीम गठित की गई। अति. पुलिस अधीक्षक सुनिल शिवहरे व SDOP अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में उक्त टीम के द्वारा आरोपी विजय केवट निवासी कंजौली को मात्र 36 घण्टे मे गिरफ्तार किया गया,उपरोक्त कार्यवाही में उनि अमर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी थरेट, उनि. हरेंद्र सिंह भदौरिया, एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।l