श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रीड़ी व ऊपनी में 132 केवी जीएसएस से रविवार को दोनों जीएसएस पर रखरखाव व मेंटीनेंस संबंधी जरूरी कार्य किया जाएगा। जिसके चलते
सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी। विभाग के सहायक अभियंता राजूलाल मीणा ने बताया कि जिसके चलते कल सुबह करीब चार घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इससे रीड़ी, बाना, हाफना, नोसरिया, जाखासर, इंदपालसर, सराना जोहड़, ऊपनी, राजेडू, बापेऊ, कल्याणसर, दुसारणा सहित दर्जन भर 33 केवी फीडरों की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी। इन सभी फीडरों से जो भी विधुत सप्लाई घरेलू व कृषि जुड़ी हुई सभी बाधित होंगे इन गांवो के सभी ग्रामीणों तक जरूर पहुंचाए जिससे वे किसी प्रकार की असुविधा से बच सकें।