न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
अलवर शहर में 29 एमएम बारिश लाल डिग्गी में आने लगा पानी
अलवर शहर में शुक्रवार 5:00 से शनिवार 5:00 तक 24 घंटे के दौरान अलवर जिले में सबसे अधिक बारिश इस बार थानागाजी में 54 मिलीमीटर बारिश हुई मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 जुलाई तक जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है ग्रामीण क्षेत्र में बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है शहर में शुक्रवार रात तेजी से आकाश से बिजली चमकी रात 2:30 बजे 22 का दौर शुरू हुआ जो सुबह 8:15 तक जारी रहा इस दौरान तहसील में 29 और सिंचाई विभाग कार्यालय में 21 मिली मीटर 22 दर्ज की गई है
अलवर शहर में खास स्कूल के पास लक्ष्मी दत्त वाली गली में दोपहर तक बरसात का पानी भरा रहा जिससे लोगों को घरों के बाहर निकलने में परेशानी हुई र कॉलेज की तरफ काली मोरी ओवर ब्रिज के नीचे भी यही हाल था उधर लाल डिग्गी में इस बार बरसात का पानी आया है