न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का चौधरी ट्रेवल्स लेकर आया है 10 दिन का महान तीर्थ स्थलों का विशेष टूर पैकेज ऑफर जिसमें सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम , प्रयागराज, काशीविश्वनाथ, चित्रकूट सहित 50 से अधिक महान तीर्थस्थलों की सस्ती व सुगम यात्रा का मौका। ट्रेवल्स के रामप्रताप सहू ने जानकारी देते हुए बताया की 6000 रुपये मे 10 दिन की यात्रा में श्रद्धालुओं को रहने और खाने- पीने की सुविधा चौधरी ट्रेवल्स द्वारा की जाएगी। यह यात्रा आने वाली 30 जून को श्री डूंगरगढ़ से सालासर, खाटूश्याम जी, गलताजी, माथुरा, वृंदावन, नंद गांव, गोकुल, बरसाना, ब्राह्मघाट, प्रयागराज, त्रिवेणी संगम, अयोध्या, सीता रसोवड़ा, हनुमान गढ़ी, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन, काशी मे गंगा स्नान, माथुरा मे श्रीकृष्ण जन्मस्थान, गोवर्धन पूजन सहित 50 से अधिक तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हुए लोहागढ़ स्नान के साथ यह यात्रा पूर्ण होगी। यह तीर्थ यात्रा का विशेष पैकेज 6000 रुपये 10 दिन जिसमे 50 से ज्यादा तीर्थ स्थलों के दर्शन का जो आपको हमेशा के लिए आराम और संतुष्टि प्रदान करेगा। इस प्रकार, यह एक ऐसा दौरा है जो आपको जीवन भर के लिए मोक्ष प्रदान करेगा। इस प्रकार, यह एक ऐसा दौरा है जिसे आपको कभी भी मिस नहीं करना चाहिए। ये वो मंदिर हैं जो आपको तीर्थ यात्राओं की दुनिया में एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेंगे। आपको इस पवित्र यात्रा पर जाने का ऐसा मौका मिल रहा है तो इसे न चूकें। यह एक ऐसी यात्रा है जो आपको हमेशा सबसे सुविधाजनक तरीके से संतुष्ट करेगी। अगर आप अपने लिए इन तीर्थ स्थलों की यात्रा बुक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बर से सम्पर्क कर अपनी सीट आज ही बुक करवाये करें। इच्छुक श्रद्धालु अपनी सीट बुक करने के लिए 8000401435, 9928045983 पर सम्पर्क कर सकते है।