Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* दरिया बनी दिल्ली : डूबने के बाद दफ्तर में बैठीं सरकारें, अधिकारियों पर सख्ती… छुटि्टयां रद्द, हर जगह बैठक

*2* UGC-NET, CSIR-NET और NCET की नई डेट घोषित, 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगे तीनों पेपर, सभी ऑनलाइन होंगे

*3* भाजपा में जल्द हो सकती है नए अध्यक्ष की नियुक्ति, PM मोदी ने की बैठक; देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े,ओम माथुर और भी 1-2 नामों  की है चर्चा

*4* वोटबैंक के लिए भारत को नसीहत न दे अमेरिका’; धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया, बोला विदेश मंत्रालय

*5* बंगाल गवर्नर ने ममता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया, कहा- उन्होंने गलत टिप्पणी की; CM ने कहा था- महिलाएं राजभवन जाने से डरती हैं

*6* हेमंत सोरेन 5 महीने बाद जेल से बाहर आए, कहा- सुनियोजित तरीके से आवाज दबाई जा रही; हाईकोर्ट बोला- पूर्व सीएम के खिलाफ सबूत नहीं

*7* चादर लगी फटने तो …खैरात लगी बंटने,महाविकाश आधाडी़ नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में योजनाओं की घोषणा पर खूब चले सियासी बाण

*8* सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिसने औरंगजेब और याकूब मेमन को अपना फादर माना है उसे चादर ही दिखाई देगा, लाडली बहन योजना पर ठाकरे शिंदे पर हमला किया था उसका जबाब देते हुए सीएम शिंदे ने कहा उद्धव ठाकरे तो लाडला बेटा योजना चला रहे थे

*9* बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरा पांचवां पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम

*10* हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी एडमिशन, मोटी रकम भी भंजाई, CBI ने दर्ज किया केस

*11* जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, प्रीपेड पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू

*12* बाबा बर्फानी के दर्शन आज, बालटाल से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना

*13* फाइनल में आज भारत के सामने होगा दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया के पास 17 साल बाद चैंपियन बनने का मौका, फाइनल में बारिश के 78% चांस, आज मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर होगा, तब भी बारिश हुई तो ट्रॉफी शेयर होगी
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!