Reporter dilvarkhan
Somesar Jodhpur
जोधपुर में बरसाती नाले में गिरने से एक युवक की मौत:
सोमेसर,जोधपुर
बरसाती नाले में गिरे युवक की मौत का मामला सामने आया
प्रशासन से वार्ता के बाद बनी सहमति
परिजनों ने धरना समाप्त करने की घोषणा
25 लख रुपए के नकद सहायता राशि एक केबिन बूथ और एक सदस्य को संविदा आधार पर नौकरी पर बनी सहमति
50 लाख की मांग कर रहे थे मृतक तगाराम के परिजन
एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग थी परिजनों की
महापौर वनिता सेठ प्रशासन के अधिकारी और समाज के लोगों के बीच हुई थी वार्ता