सब रजिस्टार के ट्रांसफर में अधिवक्ता ने किया विदाई समारोह
तिल्हापुर, कौशांबी। चायल तहसील में तैनात उप निबंधक सबरजिस्टार सुनील सिंह का जौनपुर ट्रांसफर हो गया। इस पर चायल तहसील के अधिवक्ताओं व अन्य कर्मचारियों में उनकी विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।
चायल तहसील में रहे सब रजिस्टार सुनील सिंह अधिवक्ताओं के मिलनसार रहे। कभी किसी भी प्रकार का वाद विवाद नही हुई है और अधिवक्ताओं के द्वारा सब रजिस्टार का विदाई समारोह रखा गया और सभी ने माला पहनाकर सम्मानित किया। सब रजिस्टार सुनील सिंह का जौनपुर शाहगंज स्थानांतरण हो गया उनके स्थान पर मिर्जापुर सदर से अभिषेक सिंह चायल तहसील में कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह मंत्री राजेश्वर यादव व कोषध्यक्ष अजीत सिंह यादव व सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
**सत्या यादव
मंझनपुर कौशाम्बी