न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
बारहेट हाई स्कूल के लापरवाह शिक्षकों का तीन-तीन दिन का वेतन राजसात करने के दिए निर्देश
प्रवेश उत्सव के दौरान लापरवाह शिक्षक शिक्षिकाएं मिले थे अनुपस्थित…
19 जून को अनुविभागीय दंडाधिकारी के द्वारा जगनपुरा एवं बारहेट हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया था चार शिक्षक, शिक्षिकाएं बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे जिनमें राम प्रताप सिंह, कुसुम लता सिंह, उपदेश चौहान एवं गायत्री श्रीवास्तव यह चारों शिक्षक बिना सूचना के लापरवाह पूर्ण तरीके से अनुपस्थित पाए गए थे ।
प्रवेश उत्सव के दौरान शिक्षक थे अनुपस्थित
ज्ञात हो की 15 जून से लेकर 20 जून तक शासन के द्वारा बालक, बालिकाओं को प्रवेश हेतु प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूल शिक्षकों की प्रमुख जिम्मेदारी बनती है कि नौनिहालों को स्कूल में प्रवेश दिलाएं एवं शासन के दिए हुए निर्देशों का पालन करें परंतु उक्त स्कूल के निरीक्षण के दौरान माजरा कुछ अलग ही था प्रिंसिपल राम प्रताप सिंह राजावत के द्वारा हाजरी रजिस्टर को ताले में बंद करके रखा गया था एवं स्वयं भी निरीक्षण में एसडीएम को नहीं मिले थे ।
निरीक्षण के दौरान स्कूल में एक भी छात्र नहीं था उपस्थित
19 जून को एसडीएम के निरीक्षण के समय शाला में एक भी बालक उपस्थित नहीं था जब एसडीएम ने उपस्थित शिक्षकों से जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके जिससे स्पष्ट होता है की स्कूलों की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है ।
अपने निरीक्षण के पश्चात तत्काल एसडीएम के द्वारा चारों लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था जिसके क्रम में शुक्रवार को सभी शिक्षकों के द्वारा जवाब प्रस्तुत किए गए उक्त जबाबों से एसडीएम बिल्कुल भी सहमत नहीं हुए एवं तत्काल BEO को निर्देशित करते हुए सभी चारों लापरवाह शिक्षकों का तीन-तीन दिवस का वेतन माह जून राजसात करने के निर्देश दिए हैं एवं साथ ही निर्देशित किया है कि इसे उक्त लापरवाह शिक्षकों की सर्विस बुक में भी इंद्राज कराया जाए ।