• क्वैराला, कालागर और आसपास के गांवों में बाघ के लिए गांव में पिजरा लगाने हेतु विधायक को ज्ञापन दिया।
रिपोर्टर-: मुकुल सिंह नैनीताल
आज क्वैराला, कालागर और आसपास के गांवों में बाघ के आतंक से निपटने हेतु गांव में पिजरा लगाने को लेकर ग्राम प्रधान राम सिंह मेवाड़ी और क्षेत्र पंचायत सदस्य गोधन मेवाड़ी ने मा० विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा जी को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि बाघ से क्वैराला,कालागर और आसपास के गाँवो के लोग भयभीत हैँ। बाघ ने पिछले 3 माह के भीतर ही 7 गाय एवं बछडे ,5 बकरी और 8 कुत्तों को मार दिया है, उसके लिए गावं के पास जो गधेरे हैँ उनमें पिजरा लगाकर बाघ को पकड़ा जाय, उन्हीं गधेरों से स्कूल के बच्चे स्कूल को जाते हैँ, 1 जुलाई से स्कूल खुलने के बाद बच्चों के लिए बहुत ज्यादा खतरा बना हुआ है।