न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद आज पूरक विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए भी कैलेण्डर जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड द्वारा वर्ष 2025 में होने वाली मुख्य परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा भी कर दी गई है। इसी सत्र में होने वाली पुरक परीक्षाओं में आगामी 25 जुलाई से प्रायोगिक और एक अगस्त से सैद्धान्तिक परीक्षाओं की शुरूआत होगी। साथ ही आगामी वर्ष में होने वाली मुख्य परीक्षाएं सीनियर सैकण्डरी के लिए 20 फरवरी व सैकंडरी के लिए 27 फरवरी से शुरू होंगी।