न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
नई दुल्हन गहनो व नगदी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। कस्बे के आड़सर बास निवासी ने रमेश दर्जी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की 25 वर्षीय सुमन कुमारी निवासी सुल्तानपुर, डोमरी जिला चंदौली, उत्तरप्रदेश के साथ उसका विवाह 23 मई 2024 को संपन्न हुआ था। रमेश ने बताया की विवाह के बाद सुमन मेरे निवास पर ही रहने लगी। रमेश शुक्रवार सुबह करीबन 5 बजे उठा तो सुमन घर से गायब थी। परिजनों ने मिलकर उसकी तलाश की लेकिन वह नही मिली। सुमन गुरुवार रात घर से गहने व 10 हज़ार रुपये नगदी, साड़ियां व सामान लेकर फरार हो गयी है। परिवादी ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली और इसकी जाँच हेड कांस्टेबल देवाराम को दी है।