सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.588 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के तत्वावधान में मुस्लिम समाज द्वारा श्रीडूंगरगढ़ की जामा मस्जिद के ग्राउंड में दूसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का। यहां पीबीएम की रक्तसंग्रहण टीम,बीकाणा ब्लड बैंक व जनसेवा ब्लड सेंटर की टीमों ने रक्त संग्रहण किया। ऐतिहासिक रूप से शिविर में 588 यूनिट रक्त संग्रहण किया। इनमें पीबीएम की टीम की क्षमता के अनुसार सर्वाधिक 351 यूनिट ब्लड संग्रहण किया। टीम के कुलदीप मेहरा ने जरूरतमंदों के प्राण बचाने में सहयोगी बनने के लिए मुस्लिम समाज का आभार जताया। बीकाणा ब्ल्ड बैंक की टीम ने 149 यूनिट रक्त संग्रहण किया वहीं जनसेवा ब्ल्ड सेंटर ने 88 यूनिट रक्त संग्रहण किया है। शिविर तय समय से करीब साढ़े तीन घंटे अतिरिक्त चला। शिविर में युवा शक्ति के साथ महिला शक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रक्तदान कर अपना सेवा दायित्व निभाया। बता देवें लगातार इस दूसरे विशाल शिविर का आयोजन डॉ. एपीजे अब्दुल वेलफेयर ट्रस्ट एवं ईमाम हुसैन फिक्र-ए-मिल्लत सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने दिनभर बढ़ चढ़ रक्तदान करने के साथ अपनी सेवाएं व सहयोग भी दिया। दोनों संस्थाओं सहित समाज के सभी सहयोगियों व स्वयंसेवियों का आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजिज लोगों ने पहुंचकर रक्तविरों का हौसला बढ़ाया रक्तदान के दौरान राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार सीओ निकेत पारीक,पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी,ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान राईन कांग्रेस के नेता हरिराम बाना,विमल भाटी,समाजसेवी श्रीगोपाल राठी,सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रवणकुमार सिंधी आपणो गांव सेवा समिति के मनोज डागा,शूरवीर मोदी आशीष जाड़ीवाल,सोनू नाई,हेतराम जाखड़,पार्षद भरत सुथार पार्षद जगदीश गुर्जर,महेश राजोतिया,समाज सेवी सलीम बेहलिया पहुंचे और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
2. क्षेत्र में चोरी की दो वारदातें चोरों का कारनामा मकान से आभूषण व दुकान से शराब की बोतलें व नगदी चोरी
क्षेत्र गांव रिड़ी की रोही में स्थित एक ढाणी मे चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थी रिड़ी निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रेखाराम जाट ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात वह अपनी पत्नी सहित चौक में सो रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे जब उठे तब तक चोरी हो चुकी थी। चोरो ने घर के अंदर सारा सामान बिखेर दिया तथा एक बक्सा ले गये। ढाणी से कुछ दूर आगे चोरो ने बक्से मे से सोने की टूस्सी, सोने का बोरिया, कनि के लुंग, सोने के झूमर, सोने का मादलिया व 43 हजार रुपये निकालकर बक्सा फेंक दिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जाँच कांस्टेबल देवाराम को सौंपी। वही चोरी का दूसरा मामला क्षेत्र के गांव पुदंलसर का है। जहाँ शराब की दुकान के ताले तोड़कर गुरूवार रात अज्ञात चोरों ने शराब की बोतले व नगदी चोरी कर ली। पुदंलसर निवासी 27 वर्षीय श्यामसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर रात 8 बजे वह जय भवानी माँ वाईन्स की दुकान बंद करके अपने घर चला गया। शुक्रवार सुबह साढें छह बजे उसके पिता भंवरसिंह श्रीडूंगरगढ़ आ रहें थे तो मार्ग में उन्होंने देखा की दुकान के ताले टूटे पड़े है। उन्होंने परिवादी को फोन करके घटना की जानकारी दी तो परिवादी मौके पर पहुंचा। उसने देखा की अज्ञात चोर ताले तोड़कर दुकान में घुसे और शराब की बोतलें और गल्ले में रखे 1500 रूपए चोरी कर लिए 1 टेबल पंखा, 1 बल्व होल्डर चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हरिराम को दी है।