न्यूज रिपोर्टर : विकाश बाबू शाक्य
जनपद : फर्रूखाबाद
डीएम कार्यालय के सामने बाइक स्टैण्ड बाले कर रहे अवैध वसूली
फर्रुखाबाद जिला अधिकारी कार्यालय के सामने बाइक स्टैण्ड पर दबंग ठेकेदार गरीब जनता की जेब पर डाल रहे डांका जिला प्रशासन मौन प्रशासन की तरफ से बाइक बालों पर 20 रुपए तय हैं जबकि वहां के दबंग ठेकेदार अपनी रंगदारी से वो 30 रुपए अवैध रूप से वसूलते हैं और कोई भी जिले का अधिकारी नही कर रहा है कार्यवाही यह कब तक चलेगा बताए प्रशासन जब उससे पूंछा कितना रुपए है एक बाइक तो 20 रुपए बता रहा जबकि वह 30 रुपए वसूल रहे हैं उसके बाद ठेकेदार और बाइक चालक में नोकझोंक हुई