विशेष सूचना
जबलपुर बंद जबलपुर बंद
पेरेंट्स एसोसिएशन आफ मध्य प्रदेश द्वारा आज बैठक में निर्णय लिया,
1 जुलाई दिन सोमवार को जबलपुर बंद का आवाहन किया इस बंद में शहर के सभी व्यापारी गण,प्राइवेट ऑफिस से निवेदन है इन स्कूल माफियाओं पर लगाम लगाने व अन्य कलेक्टर महोदय द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर अभी तक इन निजी स्कूलों द्वारा फीस कम नहीं की गई है और ना ही शिक्षा अधिकारी द्वारा फैसला का पालन कराया गया है, ना मानने पर अभी तक कोई एक्शन लिया जा रहा है शहर के सभी अभिभावकों को नई फीस स्ट्रक्चर की उम्मीद है फीस संबंधित मामले में दोषी अपराधियों को सजा दिलाने हेतु मामले में तीव्र शीघ्र कार्यवाही हेतु 1 जुलाई शाम 4:00 बजे तक का जबलपुर बंद का आग्रह किया गया है शहर के सभी अभिभावकों का सहयोग करने की दृष्टिकोण से हमारे इस बंद में आप सभी सहयोग करें यह लड़ाई यदि आज हम सब मिलकर नहीं लड़ पाए तो भविष्य में ना कोई अधिकारी हमें ऐसे कलेक्टर के रूप में मिलेगा और ना कोई आपका अधिकार के लिए लड़ पाएगा बंद में सहयोग प्रदान करें और अधिक से अधिक मात्रा में 1 जुलाई को सुबह 11:00 बजे मालवीय चौक पर एकत्र होकर आंदोलन को मजबूत बनाएं।
निवेदक
समस्त अभिभावक् एवं शहर वासी
सत्यप्रकाश यादव
कौशाम्बी