न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.91 पव्वे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार- कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को 91 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार दोपहर में शीतला गेट स्थित कलाल चौक पर सतीश पुत्र सुन्दरराम वाल्मिकी को 91 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू दी है। मामले में जांच कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक राकेश को सौंपी गई है।
2.स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर की मारपीट
बीकानेर। स्कूटी पर जा रहे अधेड़ का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट करने का मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडित धोबी तलाई निवासी शहजाद खां ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने किसी काम से स्कूटी पर जा रहा था। आरोप है कि इसी दरम्यान आरोपी शहनाज, बेनजीर, जुबैर खां ने उसको धक्का देकर नीचे गिरा दिया। उसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने डंडों व लोहे के सरियों से मारपीट की। जिससे उसको गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
3.शहर के इस इलाके में घर में आग लगाने का प्रयास कर जान से मारने की दी धमकी-बीकानेर। गंगाशहर के चौपड़ा बारी क्षेत्र में एकराय होकर पहुंचेलोगों ने एक में आग लगाने का प्रयास किया और घरके लोगों को धमकाया। वारदात के संबंध में गंगाशहरपुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गंगाशहर के चौपड़ा बारी क्षेत्र की जसोदा कॉलोनी मेंरहने वाली महिला निर्मला सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार की देर रात को 1.35 बजे पलाना निवासी अभिषेक जाट, मनोज औरएक अन्य युवक करीब उसके घर में घुसे और डीजलडालकर आग लगा दी। आरोपियों ने गाली-गलौज कीऔर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गंगाशहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिसकीजांच एसआई नगेन्द्रसिंह को सौंपी गई है।
4.होटल और कैफे पर छापेमारी,5 संदिग्ध गिरफ्तार
हनुमानगढ़। भादरा थाना पुलिस ने होटल और कैफे पर छापेमारी कर 5 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन बाइक जब्त की है। वहीं, हरियाणा के हिसार जिले से दो गाड़ियों में सवार होकर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने आए छह लोगों को भादरा पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया- अवैध धंधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने भादरा कस्बे में संचालित होटल और कैफे पर छापेमारी की। अलग- अलग छापेमारी में कुल पांच संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
5.बीकानेर: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल-बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में नत्थूसर बास मालियों का मोहल्ला निवासी रामचन्द्र पुत्र भंवरलाल उर्फ भंवरदास साध ने बीछवाल थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई पप्पू रामावत व दीपक बाइक पर बीछवाल से श्रीगंगानगर सर्किल की तरफ 23 जून को आ रहे थे, तब प्राइवेट बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पप्पू व दीपक को गंभीर चोटें आईं। दोनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पप्पू की इलाज के दौरान मौत हो गई।
6.भारतमाला सड़क पर हुआ हादसा दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर ड्राईवर जिंदा जला-गुरुवार सुबह भारतमाला सड़क पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद ट्रक में फंसने के कारण एक ड्राईवर जिंदा जल गया। दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलसे हैं जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जामनगर-अमृतसर हाईव पर जैतपुर के पास एक ट्रक खराब हो गया था जिसे उसके ड्राईवर और खलासी ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के देखते ही देखते दोनों ट्रकों ने आग पकड़ ली। एक ट्रक का ड्राईवर टक्कर के बाद ट्रक में ही फंस गया था जिस कारण जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर मौजूद तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
7.दो हजार नशीले कैप्सूल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार-श्रीगंगानगर। पुलिस ने 2 तस्करों से 2 हजार नशीले कैप्सूल, 50 ग्राम अफीम और 25 हजार रुपए बिक्री राशि के बरामद किए हैं। बदमाशों में एक पंजाब के हरिपुरा का रहने वाला है, जबकि दूसरा श्रीगंगानगर के ही गांव 15 एमएल कालूवाला का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
8.बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, दो महिलाओं सहित दो अन्य पर मुकदमा दर्ज-अपने काम से कहीं जा रहे बुजुर्ग को बीच रास्ते में रोककर मारपीट व जानलेवा हमला करने के मामले में कोटगेट पुलिस द्वारा दो महिलाओं सहित दो अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धोबी तलाई निवासी 53 वर्षीय शहजाद खान पुत्र शाह मोहम्मद ने थाना में लिखित परिवाद दिया की प्रार्थी अपने काम से जाने के लिए स्कूटी पर जा रहा था तो आरोपी बेबी सहनाज, बेनजीर, जुबैर खान व अन्य द्वारा उसे स्कूटी सहित धक्का देकर नीचे गिरा दिया। जिसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा मुझ पर लकड़ी के डण्डों व लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मुझे कई गंभीर चोटें भी आई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कोटगेट थाना के हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।