कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का अभाविप हरगांव नगर इकाई ने पुतला दहन किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव नगर इकाई के द्वारा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मृतक छात्र यशपाल के न्याय की लड़ाई लड़ रहे। आंदोलनरत विद्यार्थियों पर निष्कासन की कार्यवाही के विरोध में व उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का हरगांव मेन चौराहे पर पुतला का विरोध प्रदर्शन किया । आकाश अवस्थी ने बताया की विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से ही दलगत राजनीति के ऊपर छात्र-छात्राओं तथा समाज के लिए काम करने वाला एक स्वतंत्र छात्र संगठन है ना कि किसी पार्टी का विशेष व्यक्ति का संगठन है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल मिश्रा ने कहा भ्रष्टाचारी कुलपति का संरक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही दे रहे हैं तथा भ्रष्टाचार में लिप्त होकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इसको विद्यार्थी परिषद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और उसके लिए बहुत ही वृहद आंदोलन करेगा जब तक छात्रों को न्याय न मिल जाए । इस अवसर पर तहसील सहसंयोजक अंकुल सोनी शोभित राज विकास वर्मा प्रियांशु गौतम करण गुप्ता आर्यन सिंह रुद्र पवन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।