शाहजहांपुर के ब्लॉक खुटार आकाशी बिजली गिरने से कोटेदार की पत्नी झुलसी
आकाशीय बिजली गिरने से कोटेदार की पत्नी झुलसी
खुटार थाना क्षेत्र के गांव सौफरी का मामला
घर में नल पर काम कर रही महिला के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी
जिससे महिला झुलस गई परिजनों ने उन्हें 108 की सहयता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार में पर भर्ती कराया
जहा उनका इलाज चल रहा है