Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे; स्पीकर का चुनाव आज; केजरीवाल को जमानत नहीं; यूपी-राजस्थान में मानसून की एंट्री*

*1* राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बने, पहली बार संवैधानिक पद संभालेंगे; राजीव-सोनिया के बाद इस पोजिशन पर रहने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य

*2* राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे, लोकसभा स्पीकर का चुनाव आज; NDA के ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश

*3* बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सांसदों को जारी किया व्हिप, आज लोकसभा में मौजूद रहने को कहा

*4* लोकसभा स्पीकर अध्यक्ष चुनाव के बहाने गठबंधनों की एकता की अग्निपरीक्षा; जरूरत पड़ने पर मत विभाजन भी होगा

*5* हाथ में संविधान लेकर राहुल गांधी ने ली शपथ, सदन में गूंजे ‘जय श्री राम’ और ‘भारत जोड़ो’ के नारे, राहुल गांधी ने जय हिन्द जय संविधान का नारा भी लगाया

*6* राज्यों में’तेलंगाना हो या कर्नाटक, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर किसका’, I.N.D.I.A अलायंस के दौहरे रवैये पर जेपी नड्डा का हमला

*7* NEET-UG: एनटीए प्रमुख समेत दस अधिकारी भी संदेह के घेरे में, आउटसोर्स कंपनियों से जुड़ी जानकारी जुटा रही सीबीआई

*8* जयशंकर बोले- बहुत गहरे हैं अफ्रीका और भारत के संबंध, महाद्वीप में राजनयिक पदचिह्नों का हो रहा विस्तार

*9* पूर्व सांसद प्रज्ज्वल और उनके भाई सूरज रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ीं, दोनों के खिलाफ नई FIR दर्ज

*10* आबकारी नीति केस में बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, CBI ने की पूछताछ, आज हो सकती है पेशी

*11* पानी की कमी भारत की साख के लिए खतरा’, मूडीज ने कहा- सामाजिक अशांति फैल सकती है
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!