सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। ब्यूटी पार्लर में सज-संवर रही दुल्हन को सिरफिरे प्रेमी ने को गोली मारकर हत्या कर दी।
दतिया । जिले के सोनागिर थाना क्षेत्र के ग्राम बरगांय में रहने वाली युवती की सिरफिरे प्रेमी ने उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सीपरी बाजार क्षेत्र थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास स्थित तान्या ब्यूटी पार्लर में सज-संवर रही दुल्हन को गोली मार कर हत्या कर दी और तमंचा लहराते हुए रफूचक्कर हो गया। इस घटनाक्रम से शादी का जश्न मातम में बदल गया क्योंकि अब डोली की जगह अर्थी उठेगी ।
वहीं पर आपको बता दें कि दुल्हन काजल अहिरवार के पड़ोस में रहता था आरोपी दीपक अहिरवार झांसी से सटे मध्य प्रदेश के दतिया के ग्राम वरगांव के राजकुमार अहिरवार की बेटी काजल (20) की रविवार को शादी थी। पड़ोसी युवक दीपक अहिरवार काजल को पसंद करता था। शादी करना चाहता था। मगर, काजल और उसका परिवार शादी के लिए राजी नहीं था। परिवार ने काजल की शादी झांसी में चिरगांव के सिमथरी गांव के रहने वाले राज से तय कर दी। रविवार को झांसी के खोडन में स्थित निशा गार्डन में शादी होनी थी। काजल अपने परिवार के साथ रविवार शाम को ही मैरिज हॉल पहुंच गई थी।
















Leave a Reply