न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
15 किलोमीटर लंबे रोड शो में दूसरे से ज्यादा जगह स्वागत 2 किलोमीटर की दूरी ढाई घंटे में तय की
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना लोकसभा चुनाव में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया का सोमवार को गुना में प्रथम नगर आगमन हुआ इस मौके पर भाजपायों ने उनका ऐतिहासिक स्वागत किया सिंधिया का नगर में प्रवेश रोड शो के रूप में हुआ और करीब 15 किलोमीटर के रोड शो में उनका 200 से ज्यादा जगह पर स्वागत किया शहर में लक्ष्मीगंज से लेकर शुभ विदाई गार्डन सिंधिया ओपन जीप में सवार थे और वहां तक पहुंचने में ही उन्हें ढाई घंटे से अधिक का समय लगा केंद्रीय मंत्री लक्ष्मीगंज चौराहा से सदर बाजार के अंदर बाजार से होते हुए हाट रोड हनुमान चौराहा होते हुए सभी स्थल तक पहुंचे वहां पर 3000 से अधिक लोगों के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों की ओर से रात्रि भोज का प्रबंध किया शहर के नगर पालिका प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता महेंद्र सिंह कार देवेंद्र सिंह कार साहित्य भाजपा नेताओं ने सिंधिया का किया स्वागत

















Leave a Reply